Latest News

भाजपा दीनदयाल मंडल ने विधायक परिहार की अगुवाई में नीमच के विभिन्न वार्डों में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की

श्रीपाल बघेरवाल May 5, 2024, 12:40 pm Technology

नीमच। भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल मण्डल द्वारा आज मंडल के वार्ड क्रमांक 6.7.8 इंदिरा नगर और भगवानपुरा के बूथों क्रमांक 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44 पर प्रभात फेरी निकाली गई व आमजन से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, भाजपा नेता संतोष चोपड़ा संतोष पंजाबी, मंडल महामंत्री दारासिंह यादव, दुर्गेश शर्मा, रमेश राठौर, कमलेश मांदलिया, पार्षद राकेश कीलोरिया, प्रवीण, राजेश कसेरा, सतीश ग्वाला, यतेंद्र सोलंकी, प्रकाश मंडवारिया, वीरेंद्र जायसवाल, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post