Latest News

रामपुरा महाविद्यालय में सत्र 2024-2025 में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से प्रारंभ

महावीर चौधरी May 3, 2024, 7:33 am Technology

रामपुरा l उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कक्षा 12वीं के परिणाम आने के पश्चात महाविद्यालय में ई - प्रवेश की प्रक्रिया 1 मई से प्रारंभ हो गई है । इसी संदर्भ में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा द्वारा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी साझा की गई है । स्नातक स्तर पर प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन का प्रारंभ दिनांक 1 मई से 20 मई तक होगे एवं ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक 2 मई से 21 मई शाम 6:00 तक होगा । स्नातक स्तर पर आवंटित महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान 25 मई से 3 जून तक होगा। स्नातक स्तर पर प्रथम चरण के सीट आवंटन 25 मई को प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात विद्यार्थियों को दस्तावेज के सत्यापन के लिए महाविद्यालय में नहीं आना है और यदि किसी पंजीयन आवेदक के ऑनलाइन दस्तावेजों में अस्पष्टता है तो संबंधित महाविद्यालय के द्वारा मोबाइल पर पंजीकृत आवेदक को सूचित किया जाएगा । स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ दिनांक 2 मई से 21 मई तक होगे एवं ऑनलाइन दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन दिनांक 24 मई शाम 6:00 तक होगा। स्नातकोत्तर स्तर पर आवंटित महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रथम चरण के सीट आवंटन 29 मई को प्रातः 11:00 बजे किया जायेगा । 29 मई से 5 जून तक ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न छात्रवृतियां एवं योजनाओं जैसे गांव की बेटी योजना,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, संबल योजना और मेधावी योजना विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है ।प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को अधिक संख्या में प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया है अन्य जानकारी के लिए महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Related Post