नीमच। दिनांक 01.05.2024 शनिवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवम जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरुप्रसाद , डिप्टी कलेक्टर एवम प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदरशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 ट्रांजेंसर /दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को नगर परिषद नयागांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमे डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग नीमच सुश्री मयूरी जोक ने ट्रांजेंडर मतदाता को शपत दिलाई गई साथ ही नगर परिषद नयागांव हाल में दिव्यांग मतदाताओं को भी शपत दिलाई गई। जिसमे सामाजिक न्याय विभाग से अभय जैन, रशीद मसूद शाह, डीसी पाटीदार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विनीत दुबे, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशानिक अधिकारी श्रीमती अभिलाषा वर्मा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहीर, नशामुक्ति केंद्र से सुनील तिवारी, देवीलाल मौर्य, कैलाश जिनावल, गुलाब सिंह, नगर परिषद सीएमओ अमरदास सेनानी, शाखा प्रभारी राजेश वर्मा ,पेंशन शाखा प्रभारी मनोहर प्रजापत, लेखा शाखा प्रभारी लोकेश मीणा, शुभम जैन, मेहिला मतदाता, दिव्यांग मतदाता /वृद्धजन नगरवासी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहीर ने दी।