नीमच। नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जय प्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया की नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के टोटल 23 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे से 9 गोल्ड, 6 सिल्वर ,6 ब्रॉन्ज। सहित 21मेडल जीतकर नीमच जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश में रोशन किया हे। जिसमे से संघ की कुल तीन ब्रांच के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे रेल्वे स्कूल ब्रांच से 17 खिलाड़ी , ए बी पी एस विक्रम स्कूल ब्रांच से कुल तीन खिलाड़ी एवम रामपुरा नवजीवन निःशक्त कल्याण संघ ब्रांच से मूक बधीर दो खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 21 मेडलो पर अपना कब्जा जमाया, राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिनांक 29 अप्रैल से एक मई तक मंदसौर स्थित कोशल्या रिसोर्ट पर संपन्न हुई, जिसमे लगभग 500 अलग अलग जिले से आए खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने अपने खेल का प्रदर्शन किया। अपको बता दे की नीमच जिला ताइक्वांडो/कराते संघ नीमच जिले में पिछले 40 सालो से कोच मनोज सिंह लोधा एवम असिस्टेंट कोच जय प्रकाश लोधा के मार्गदर्शन में निःशुल्क ताइक्वांडो कराते एवं सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देते आ रहे हे ।जिससे की अब तक लगभग 200 अंतर्राष्ट्रीय ,600 राष्ट्रीय एवम 1000 से भी अधिक खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर नीमच जिले का नाम राज्य,राष्ट्र एवं विश्व स्तर पर रोशन किया हे । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हे रेलवे स्कूल ब्रांच से कोच मुस्कान मीणा के मार्गदर्शन में 18 खिलाड़ी 1हर्षित सिंह ब्रॉन्ज कैडेट बॉयज इंडिविजुअल पूमसे 2आयुष चौधरी सिल्वर जूनियर बॉयज अंडर 55किलोग्राम 3जय कुमार जैन गोल्ड सब जूनियर बॉयज अंडर 41किलोग्राम 4अक्षय कुमार जैन प्रोत्साहना जूनियर बॉयज अंडर 51किलोग्राम 5भूपेंद्र सिंह प्रोत्साहना जूनियर बॉयज अंडर 45किलोग्राम 6अमन राठौर सिल्वर सब जूनियर बॉयज अंडर 29किलोग्राम 7आयुष जयसवार गोल्ड जूनियर बॉयज अंडर 63किलोग्राम 8सूरज सिंह कछावा गोल्ड जूनियर बॉयज अंडर 51किलोग्राम 9तुषाल सैनी प्रोत्साहन जूनियर बॉयज अंडर 45किलोग्राम 10मिताली शर्मा गोल्ड सीनियर वूमेन अंडर 57किलोग्राम 11भूमिका गोयल ब्रॉन्ज जूनियर गर्ल्स अंडर 46 किलोग्राम 12चेतना लोधा ब्रॉन्ज कैडेट गिल्स गर्ल्स 48 किलोग्राम 13शीतल रावत गोल्ड जूनियर गर्ल्स अंडर 49किलोग्राम 14उन्नति गोल्ड सब जूनियर गर्ल्स अंडर 20किलोग्राम 15वेदिका अहीर गोल्ड पी वी गर्ल्स अंडर 22किलोग्राम 16यशस्वी शर्मा गोल्ड कैडेट गर्ल्स अंडर 37किलोग्राम 17 विनीत सुराह गोल्ड न्यू पूमसे अंडर 30 मेन्स इंडिविजुअल पूमसे ए बी पी एस विक्रम स्कूल कोच सुनील कुमार यादव के मार्गदर्शन में तीन खिलाड़ी 1आशा कुमारी धाकड़ पेयर पूमसे सिल्वर , इंडिविजल पोमसे ब्रॉन्ज 2दिव्या यादव इंडिवाइज पूमसे सिल्वर 3 देवव्रत इंडिवियल पूमसे सिल्वर रामपुरा नवजीवन निःशक्त कल्याण संघ से मानक मोदी के मार्ग दर्शन में दो खिलाड़ी वाशु दान चारन इंडिविजल पूमसे ब्रॉन्ज जूनियर पेयर पूम्स सिल्वर भरत मीना ब्रॉन्ज कैडेट बॉयज अंडर 37 किलोग्राम ( ये दोनो बोल और सुन नही सकते हे । उत्कृष्ट प्रदर्शन के बेस पे सभी खिलाडियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु हुआ है