जीरन पुलिस ने 03 ट्रक से 36 गौवंश छुडाये 05 आरोपीयो के विरुध्द कार्यवाही करने मे सफलता मिली

Neemuch headlines April 29, 2024, 7:49 am Technology

नीमच । अंकित जायसवाल, पुलिस अधीक्षक जिला नीमच, नवलसिंह सिसौदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक मनोज सिंह जादोन थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नीमव द्वारा जारी दिशा निर्देशों पालन में नीमच तरफ से आ रहे अंतर जिला चेक पोस्ट पर कार्यवाही करते हुए 3 ट्रक में मरे 36 गौ वंश छुडाया जाकर 5 आरोपीयों के विरुध्द कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त की। दिनांक 28.04.24 को मुखबिर सूचना पर अंतर जिला चेक पोस्ट पर कार्यवाही करते ट्रक क्रमांक आरजे 37 जीए 3198 एवं ट्रक कमांक आरजे 21 जीए 4522 व ट्रक क्रमांक आरजे 21 जीसी 4518 प्रत्येक ट्रको ठूस ठूस कर पुरता पूर्वक भरकर ले जा रहे प्रत्येक ट्रको मे भरे 12 - 12 केडे को गुक्त कर केलुखेडा गौ शाला मे छुड़ाया जाकर आरोपीगण ओमप्रकाश पिता चुन्नाराम मेघवाल उम्र 42 साल निवासी थिरोद थाना मुण्डदा जिला नागौर राजस्थान, रविन्द्र पिता जगराम जाट उम्र 35 साल निवासी सोलियाना थाना मुण्डवा जिला नागौर राजस्थान, पप्पुराम पिता मुन्नाराम जाट जब 36 साल निवासी नन्दगा खुर्द थाना बनाद जिला जोधपुर राजस्थान, कैलाश पिता सुखलाल तानीराम उम्र 25 साल निवासी चोपडा थाना चोपडा जिला जलगांव महाराष्ट्र, व बसंत पिता फकीर जाति विसावे चनार उम्र 45 साल निवासी चोपडा थाना चोपडा जिला जलगांव महाराष्ट्र के विरुध्द पशु कुरता के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई ।

जप्ती - 1.03 ट्रक मय 36 गौ वंश केडो उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन व उनकी टीम का सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान रहा है।

Related Post