Latest News

जिला आबकारी विभाग नीमच ने 1800 किलो लहान 75 लीटर कच्ची शराब सहित तीन अज्ञात प्रकरण किए पंजीबद्ध

श्रीपाल बघेरवाल April 26, 2024, 6:50 am Technology

नीमच। लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता के चलते आबकारी दल की बड़ी कार्रवाई। निर्वाचन वर्ष 2024 को दृष्टि गत रखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी आर. एन. व्यास तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी. एल. सिंघाड़ा के मार्ग दर्शन में अवेध मदिरा के आसवन परिवहन एवम विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 25 अप्रैल 2024 को आबकारी विभाग जावद (नीमच) की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर, दीपक आंजना के नेत्रत्व में ग्राम धाणी और जेतपुरा में लगभग 1800kg महुआ लाहन नष्ट किया गया तथा 75 लीटर हाथ भट्टी जब्त की। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विजय सिंह सोलंकी, बलवंत भाटी, दीपक पाटीदार, विलास डागिया, महेश गहलोत शामिल थे।

इस प्रकार कुल 03 अज्ञात प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Post