नीमच। लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता के चलते आबकारी दल की बड़ी कार्रवाई। निर्वाचन वर्ष 2024 को दृष्टि गत रखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी आर. एन. व्यास तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी. एल. सिंघाड़ा के मार्ग दर्शन में अवेध मदिरा के आसवन परिवहन एवम विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 23 अप्रैल 2024 को आबकारी विभाग नीमच मनासा की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर, दीपक आंजना के नेत्रत्व में ग्राम मोया, भांडिया, में लगभग 2200 kg महुआ लाहन नष्ट किया गया तथा 80 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कि तथा 7 चालू भट्ठी जब्त की तथा मौके पर नष्ट की। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विष्णु सिंह यादव, विजय सिंह सोलंकी ,बलवंत भाटी, दीपक पाटीदार, निशा कुंवर, विलास शामिल थे ! इस प्रकार कुल 3 प्रकरण कायम किए गए।
विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।