अवैध शराब विक्रेताओ के विरुध्द की कार्यवाही, 30 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब, 141 क्वार्टर देशी प्लेन व देशी मसाला शराब जप्त, 200 लीटर लहान नष्ट

Neemuch headlines April 8, 2024, 4:48 pm Technology

नीमच। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 जिले में शांतिपर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के मद्देनजर रखते हुए श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को नशा एवं मादक पर्दाथो के तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशो के पालन में श्रीमान गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी महोदय मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी थाना नाहरगढ एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 07.04.24 को थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानो शक्करखेडी, खुटी, हिंगोरिया बड़ा एवं रातीतलाई में दबीश देकर अवैध शराब के 05 निर्माताओ कब्जाधारियो/ विक्रेताओ से 30 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब, 93 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, व 48 क्वाटर देशी मसाला शराब कुल किमती 17420 रु. जप्त कर आरोपी व्यक्तियों के विरुध्द प्रकरण दर्ज किये गये। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जारी चुनाव आचारसंहीता के दोरान नशे की सामग्री के विक्रेताओ की धरपकड हेतु थाना नाहरगढ क्षेत्र में शक्करखेडी, खुटी, हिंगोरिया बडा एवं रातीतलाई मुखबिर लगाये जाकर अवैध रुप से कब्जाधारियो । विक्रेताओ 1. सम्पतबाई पति कैलाश बाछड़ा उम 58 साल निवासी शक्करखेडी से 15 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त कर अप.क्र. 92/24 धारा 34 आबकारी अधि. 2. आरोपी अमरलाल पिता मांगीलाल बलाई उम्र 40 साल निवासी खुटी से 48 क्वाटर देशी मसाला शराब जप्त कर अप.क्र. 93/24 धारा 34 आबकारी अधि. 3. आरोपी मोहनलाल पिता रोडुलाल बागरी उम्र 40 साल निवासी हिंगोरिया बड़ा से 45 क्वाटर देशी प्लेन शराब व 320 रु नगदी जप्त कर अप. क्र. 94/24 धारा 34 आबकारी अधि. 4. आरोपी राहल पिता प्रहलाद बागरी उम्र 23 साल निवासी हिंगोरिया बड़ा से 48 क्वाटर देशी प्लेन शराब जप्त कर अप.क्र.96/24 धारा 34 आब. अधि. 5. आरोपीया तन्नु पति रोहित बाछडा उम्र 20 साल निवासी रातीतलाई से 15 ली. कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त कर अप.क्र. 97/24 धारा 34 आबकारी अधि. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिए गये और निर्माण सामग्री महुआ देशी. लहान 200 लीटर मोके पर नष्ट करायी गयी। नाम आरोपी (1) सम्पतबाई पति कैलाश बाछडा उम्र 58 साल निवासी शक्करखेडी (2) अमरलाल पिता मांगीलाल बलाई उम्र 40 साल निवासी खुट (3) मोहनलाल पिता रोडुलाल बागरी उम 40 साल निवासी हिंगोरिया बड़ा (4) राहुल पिता प्रहलाद बागरी उम्र 23 साल निवासी हिंगोरिया बड़ा (5) तन्नु पति रोहित बाछडा उम्र 20 साल निवासी रातीतलाई जप्त मशूका - 30 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब, 93 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, व 48 क्वाटर देशी मसाला शराब कुल किमती 17420 रु. सराहनीय कार्य - निरी. आर.सी. दांगी व टीम थाना नाहरगढ का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post