Latest News

स्थापना दिवस पर BJP का रिकॉर्ड, 2 लाख 82 हज़ार 42 नए लोग ज्वाइन हुए, वीडी शर्मा का दावा- आंकड़ा 4 लाख 50 हज़ार पहुंचेगा

Neemuch headlines April 8, 2024, 4:37 pm Technology

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नए सदस्यों को जोड़ने के अभियान में स्थापना दिवस वाले दिन 6 अप्रैल को रिकॉर्ड बना है, पार्टी ने जो आंकड़ा बताया है उसे उसने एक रिकॉर्ड बताया है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमने 47 हजार 179 बूथों पर 2 लाख 82 हज़ार 42 नए लोग भाजपा में जोड़े हैं और जब सभी 64 हजार 523 बूथों का अंतिम आंकड़ा आयेगा तो ये लगभग साढ़े चार लाख से ऊपर जायेगा।

जीतू पटवारी ने भाजपा पर कसा था तंज वीडी शर्मा ने आज मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस का नाम लिए बिना उसपर हमला किया, गौरतलब है कि भाजपा ने स्थापना वाले दिन 6 अप्रैल को 1 लाख नए लोगों को पार्टी में जोड़ने के संकल्प की घोषणा की थी जिसपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा ने कुल 336 ने लोग जोड़े हैं, एक लाख कहाँ हैं बताये तो? वीडी शर्मा ने की मीडिया से बात वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें टास्क दिया था कि पिछले किसी भी चुनाव में मत मिले उन सर्वाधिक मतों में जोड़कर हर बूथ पर 370 नए मत बढ़ाना है ये यह प्रयास, हमें पूरे प्रदेश में करना है, इसके बाद प्रदेश भाजपा ने न्यू जॉइनिंग का अभियान शुरू किया है। सभी वर्ग और समाज के लोग ज्वाइन कर रहे BJP अभियान के तहत और मध्य प्रदेश में अन्य राजनीतिक दल के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, खिलाड़ी, आर्टिस्ट, डॉक्टर्स, समाज में अलग-अलग क्षेत्रो में काम करने वाले लोग आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, ये अभियान लगातार जारी है और सदस्य संख्या बढती जा रही है। 47 हजार 179 बूथों पर 2 लाख 82 हजार 242 नए लोगों ने ज्वाइन की BJP उन्होंने कहा कि आज मुझे आपको बताने में गर्व महसूस हो रहा है कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को हमने सभी 64 हजार 523 बूथो पर स्थापना दिवस कार्यक्रम कार्यक्रम किया।

और हम एक लाख से ऊपर जॉइनिंग संकल्प को पूरा किया और संगठन ऐप पर रियल टाइम अपलोड पर 64 हजार 523 में से 47 हजार 179 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से अन्य दलों से लेकर के अन्य अन्य क्षेत्रों के लोगों ने 2 लाख 82 हजार 242 नए लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इन सभी नए सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त किया है, वीडी शर्मा ने कहा कि पूरे बूथों का फायनल आंकड़ा आयेगा तो इसके साढ़े चार लाख तक जाने की संभावना है , अभी लगातार जॉइनिंग तो हो ही रही है, ये नया रिकॉर्ड बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ के अध्यक्ष ,महामंत्री ,बीएलए से लेकर के बूथ समिति और पूरे मध्य प्रदेश के सभी नेतृत्व को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इस अभियान को 6 अप्रैल स्थापना दिवस को इतने व्यापक पैमाने पर जमीन पर उतारा। मध्य प्रदेश भाजपा ने न्यू ज्वाइनिंग अभियान चलाया है, जिसके तहत संगठन ऐप पर रीयल टाइम अपलोड के अनुसार विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे लगभग 2 लाख 82 हजार लोगों ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Related Post