Latest News

तस्करी में फरार, 5 हजार रू के ईनामी आरोपी सहित 02 आरोपी व 07 स्थाई, 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर न्यायालय पेश किया

Neemuch headlines April 5, 2024, 6:22 pm Technology

मनासा । पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा जिले के अपराधों में फरार आरोपी व स्थाई फरारी गिरफ्तारी वारंटो की अधिक से अधिक तामिली हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, एसएस कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा  विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा कोम्बिंग गश्त के द थाना मनासा पुलिस द्वारा फरार 5000 रू के ईनामी आरोपी सहित दो आरोपी व 07 स्थाई व 04 गिरफ्तारी वारंट तामील करवाये गये।

दिनांक 04.04.2024 व 05.04.2024 की दरम्यानी रात्री मनासा पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधों में फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी, स्थाई फरारी व गिरफ्तारी वारंटीयो की तामिली हैतु कोम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया।

जिसके दौरान लडाई झगडा, मारपीट, गाली गलोच, अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ के प्रकरणों में फरार 5000 रू के ईनामी आरोपी सहित 02 आरोपी, 07 स्थाई वारंट व 08 गिरफ्तारी वारंट तामील करवायें गये । 01 स्थाई वारंटी का नाम सुरजमल पिता हजारी बंजारा उम्र 45 साल नि. अमरपुरा खेडली 500102 स्थाई नंदकिशोर पिता बाबुलाल पाटीदार नि. बमोरा कराडिया महाराज तह. जीरन 500103 स्थाई वारंटी मंगलचंद्र पिता के, केसरीमल जैन उम्र 50 साल नि. पिपल्या रावजी 500104 स्थाई वारंटी मांगीलाल पिता भग्गा बंजारा उम्र 46 साल नि. केशा का टांडा ढंढेरी 5001 05 स्थाई वारंटी गोरा पिता दुर्गा बंजारा उम्र 37 साल नि. उचैड 500106 स्थाई वारंटी जगदीश पिता उदा बंजारा उम्र 45 साल नि. मालखेडा 500107 स्थाई वारंटी गोमा पिता भग्गा बंजारा उम्र 45 साल नि. खेडी गरासिया 5001 08 गिरफ्तार वारंटी शंकरलाल पिता बगदीराम कीर उम्र 47 साल भाटखेडी। 09 गिरफ्तार वारंटी मांगीलाल पिता भागीरथ भील उम्र 30 साल नि. बख्तुनी।

10 गिरफ्तार वारंटी जितेन्द्र पिता बद्रीलाल प्रजापति नि. चपलाना।

11 गिरफ्तार वारंटी हारुन उर्फ इमरान पिता शमसुद्दीन जुनासात मनासा, 12 फरारी वारंटी करण पिता भौमा बंजारा नि. झिकरिया रुंडी 5001 13 फरारी वारंटी प्रकाश पिता रामकिशन उर्फ भंवरलाल पाटीदार नि. भाटखेडी ज्ञात हो कि मनासा पुलिस द्वारा लगातार अपराधी तत्वो पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जा रही है तथा वारंटीयों को भी लगाकार पकड़ा जा रहा है। तथा भविष्य में भी अपराधी तत्वो स्थाई, फरारी, व गिरफ्तारी वारंटीयों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जावेगी। सराहनीय कार्य - इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० निलेश सोलंकी, उनि० भोपालसिंह, सउनि० आनंद निषाद, सउनि० राजकुमार यादव, सहित थाना मनासा पुलिस फोर्स के 04 प्रधान आरक्षक व 20 आरक्षकों व महिला आरक्षको की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Post