Latest News

जीरन पुलिस की लोकसभा चुनाव व आचार संहिता के दौरान बड़ी कार्यवाही, 13 किलो 793 ग्राम ज्वेलरी की जप्त

Neemuch headlines March 29, 2024, 9:29 am Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में अंतर जिला चेक पोस्ट चल्दु बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान मारूति सुजुकी कार क्रमांक एमपी 43 सी.ए. 6104 कार की चेकिंग करते जिसके अन्दर से ज्वेलरी 13 किलो 793 ग्राम किमती 10.34475 रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की। जानकारी अनुसार दिनांक 28:03:24 को लोक सभा निर्वाचन आचार संहिता के दौरान चल्दु हाईवे रोड पर अन्तर जिला बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान मंदसौर तरफ से एक मारूति सुजुकी कार क्रमांक एमपी 43 सी.ए. 6104 आती दिखी जिसे रोककर तलाशी लेते गाडी के अन्दर सीट के नीचे डिक्की के अन्दर चोंदी की ज्वेलरी 13 किलो 793 किलो ग्राम किमती 10.34,475 रूप्य मिली मौके पर चाँदी की ज्वेलरी के बारे आयुष पिता मदनलाल सिसोदिया निवासी रतलाम से पूछते मौके पर बिल नहीं होने से जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह जदौन थाना प्रभारी जीरन उनि फतहेसिह आंजना प्रआर ज्ञानचंद यादव की व टीम का सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान रहा है।

Related Post