Latest News

सरवानिया महाराज पुलिस ने बोलेरो से जप्त किया डोडाचूरा, सगराना का कमल सिंह गिरफ्तार बांगरेड के 2 अन्य आरोपी पढ़े खबर

Neemuch headlines March 21, 2024, 10:37 am Technology

सरवानिया महाराज। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि आर एस सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा काले कांच की बोलेरो कार कमाक MP 44 CA 4625 से परिवहन किया जा रहा 1 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 20.3.24 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन के सबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कलेपुर फंटा धामनिया सरवानिया महाराज आम रोड पर नाकाबन्दी कर सफेद रंग की काले कांच वाली बोलेरो कार MP 44 CA 4625 से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा काले रंग प्लास्टिक के 09 कट्टो में भरा कुल 01 क्विंटल 80 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका आरोपी जितेंद्रसिंह पिता कमलसिंह चौहान उम्र 25 साल जाति सोधिया राजपूत निवासी सगराना थाना नीमच केंट जिला नीमच म.प्र के कब्जे वाली बोलेरो कार से जप्त कर गिरफ्तार कर पुछताछ करते आरोपी द्वारा बताया गया की उक्त डोडाचूरा मनीष पिता राजाराम गुर्जर निवासी बागरेड द्वारा बोलेरो गाड़ी में भरा गया था व आरोपी लखन गुर्जर निवासी बागरेड द्वारा गांव बागरेड के बाहर लाकर दिया था। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम सउनि के.एल परिहार, प्रआर. अजीत कुमावत आर. अशोक चंद्रावत, आर ईश्वरसिंह, आर नवीनसिंह हाला आर नंदकिशोर, आर चालक पुष्कर नागदा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post