नयागाँव। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद उप निरीक्षक असलम पठान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव रामपाल सिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व आई-20 कार क्र. आरजे.-13-सीडी-1149 सहित दो आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी अनुसार दिनांक 17.03.2024 की सुबह अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड कृष्णा भोजनालय होटल के सामने नयागॉव पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व आई-20 कार क्र. आरजे.-13-सीडी-1149 सहित से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका आई-20 कार को चैक करते कार के पीछे की डिक्की में 03 कालें कट्टों में छुपाकर कुल 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक सुरेन्द्र पिता शम्भु नायक उम्र 23 वर्ष नि. बुढ तहसील गंगरार जिला चित्तौडगढ राजस्थान व लखन पिता मदनलाल जाति एरवाल उम्र 23 वर्ष नि. उडवा तहसील गंगरार जिला चित्तौडगढ राजस्थान के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा