Latest News

कुकडेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ज्यूस में नशीला पदार्थ मिलाकर नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश मात्र 06 घण्टे में बालिका को किया बरामद

Neemuch Headlines March 14, 2024, 8:59 pm Technology

कुकडेश्वर। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.03.2024 के 01 बजे अपहर्त बालिका के अपहरण के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जाने वाले आरोपियों के कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को 06 घण्टे से कम समय में राजस्थान पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए उदयपुर राजस्थान से किया बरामद और बालिका के अपहरण में शामिल कुल 4 आरोपियों में से 1 महिला सहित कुल 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार दिनांक 13.03.2024 के रात्रि 1 बजे ग्राम तलाउ से फरियादिया पुष्पाबाई उर्फ कोशल्याबाई पति कन्हैयालाल गायरी उम्र 45 साल नि.तलाउ (परिवर्तित नाम) द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया गया कि उनकी सबसे छोटी बेटी सपना (परिवर्तित नाम) उम्र 14 साल आठ माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। जो उक्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी उनि जयदीप राठौर द्वारा मय टीम के त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अपहर्त बालिका सपना की तलाश शुरु कर दी।

अपहर्त बालिका की तलाश उसके गाँव तलाउ व आसपास क्षेत्र में शुरु की गई और सुचना तंत्र के माध्यम से पुलिस जांच में पता चला कि बालिका को आरोपीगण राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जा रहे है जिस पर थाना प्रभारी कुकडेश्वर जयदीप राठौर द्वारा साइबर टीम नीमच में पदस्थ प्र आर प्रदीप शिंदे एवम उदयपुर पुलिस से संपर्क कर एमपी राजस्थान दोनो राज्य की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर बालिका को 06 घण्टे से कम समय में उदयपुर राजस्थान से बरामद किया और बालिका के अपहरण में शामिल 04 आरोपीयो में से 3 आरोपीयो 01. उमाबाई पति देवेन्द्र जी पुरोहित उम्र 36 साल नि दुर्गपुरा थाना मनासा 02. हीरालाल पिता मोहनलाल गायरी उम्र 26 साल नि तलाउ 03. राहुल पिता भैरुलाल जी मेघवाल उम्र 24 साल नि तलाउ को किया गिरफ्तार। शेष आरोपी की तलाश जारी ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उनि जयदीप राठौर सहित पुलिस टीम उनि पुष्पा राठौर थाना मनासा, सउनि दिलीप कुमार कलमोदीया, प्र आर प्रदीप शिंदे साइबर सेल नीमच, मआर ज्योति प्रजापत, म आर कुमकुम जाट, आर लोकेश मालवीय, आर दीपक परमार, आर भुरसिंह डोडियार, आर जीवन की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post