Latest News

प्रदेश के 10 मंदिरों पर “महादेव महोत्सव”, 10 मार्च तक होंगे कार्यक्रम, भक्ति गीत और समूह नृत्य से शिवमय होगा MP

Neemuch headlines March 6, 2024, 2:48 pm Technology

भोपाल। देवों के देव महादेव की विशेष पूजा का दिन, सभी तरह की मनोकामना पूर्ति के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करने का दिन महाशिवरात्रि दो दिन बाद 8 मार्च को है , पूरे देश के शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां चल रही है,

मध्य प्रदेश सरकार ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है, शासन का संस्कृति विभाग भी प्रसिद्द भोजपुर मंदिर सहित प्रदेश के 10 शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के कार्यक्रम आयोजित करेगा, शासन ने इसे महादेव महोत्सव नाम दिया है, सभी स्थानों पर कार्यक्रम सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होंगे।

कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क होगा। MP के इन 10 मंदिरों में मनाया जायेगा महादेव महोत्सव मध्य प्रदेश शासन विभाग का संस्कृति विभाग भोजपुर सहित मध्य प्रदेश के 10 स्थानों पर महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च 2024 को “महादेव” महोत्सव आयोजित करेगा।

संस्कृति विभाग के संचालक एनपी नामदेव ने बताया कि शासन शिव मंदिर भोजपुर, पशुपतिनाथ मंदिर, मंदसौर, कुंडेश्वर धाम, टीकमगढ़, चक्की वाले महादेव, महू, सिद्धनाथ मंदिर, ग्राम बिल्हा, पन्ना, नागर घाट, ओंकारेश्वर, नीलकंठेश्वर मंदिर, बासौदा(विदिशा), बटेश्वर हिंदू मंदिर, बटेश्वर(मुरैना), देवतालाब प्राचीन शिव मंदिर, देवतालाब (मऊगंज) एवं नोहलेश्वर मंदिर, नोहटा (दमोह) के परिसरों में महादेव महोत्सव के तहत आयोजन होंगे।

ऐतिहासिक भोजपुर मंदिर में होगा तीन दिवसीय आयोजन जानकारी के अनुसार संस्कृति विभाग शिव मंदिर प्रांगण, भोजपुर में तीन दिवसीय महोत्सव करेगा, इसमें पहले दिन 8 मार्च को जुगल किशोर नामदेव एवं साथी, सागर बरेदी,-बधाई लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे, शिरीष राजपुरोहित, उज्जैन के निर्देशन में “महादेव” लीलानाट्य एवं सुश्री आकृति मेहरा एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

दूसरे दिन 9 मार्च को सुश्री कृष्णा वर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मटकी लोकनृत्य, सुमन साहा, कोलकाता के निर्देशन में “सती” लीला नाट्य, सुधा रघुरामन एवं साथी, दिल्ली द्वारा शिवशक्ति गायन एवं नृत्य और ध्वनि ब्रदर्स, भोपाल द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जायेगा।

इसी तरह महोत्सव के अंतिम दिन 10 मार्च को सुश्री शीला त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन, सुश्री अमिता खरे एवं साथी, भोपाल द्वारा महादेव केंद्रित समूह नृत्य एवं सुश्री रक्षा श्रीवास्तव एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। 8 मार्च को मंदिरों में होंगे भक्ति संगीत के कार्यक्रम निर्धारित कार्यक्रमों के तहत चक्की वाले महादेव, महू में 8 मार्च को सुश्री मिशा शर्मा एवं साथी, टिमरनी द्वारा लोकगायन, सुश्री भैरवी विश्वरूप एवं साथी, जबलपुर द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं नितिन अग्रवाल एवं साथी, दमोह द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

पशुपतिनाथ मंदिर, आराधना हॉल, मंदसौर में 8 मार्च को शंकर लाल धौलपुरे एवं साथी, देवास द्वारा लोकगायन, सुश्री प्राची घारे एवं साथी, इंदौर द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं नमन तिवारी एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। नीलकंठेश्वर मंदिर, ग्राम उदयपुर, तहसील बासौदा (विदिशा) में 8 मार्च को सुश्री नीलम तिवारी एवं साथी, छतरपुर द्वारा लोकगायन, अर्घ्य कला समिति, भोपाल द्वारा अर्धनारीश्वर नृत्य नाटिका एवं सुमित पोद्दार एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। कुंडेश्वर धाम मंदिर परिसर, टीकमगढ़ में 8 मार्च को रामकिशोर प्रजापति एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा लोकगायन, चक्रधर कल्चरल सेंटर, भोपाल द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं प्रवीण नामदेव एवं साथी, नरसिंहपुर द्वारा सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

9 मार्च का ऐसा रहेगा कार्यकम, इन मंदिरों में भक्त डूबेंगे शिव भक्ति में महादेव महोत्सव के तहत नोहलेश्वर महादेव पर्व में शासकीय हाई स्कूल परिसर, नोहटा जिला-दमोह में 9 मार्च को उमेश कुमार नामदेव एवं साथी, सागर द्वारा बधाई लोकनृत्य, सुश्री उर्मिला पाण्डेय एवं साथी, छतरपुर द्वारा बुन्देली गायन एवं शिरीष राजपुरोहित, उज्जैन के निर्देशन में ‘‘महादेव’’ लीला नाट्य की प्रस्तुति होगी। 10 मार्च को अमित कुमार घारू एवं साथी, सागर द्वारा जवारा, बरेदी एवं बधाई नृत्य, ऋषि विश्वकर्मा एवं साथी, सागर द्वारा बुन्देली गायन एवं सुमन साहा, कोलकाता के निर्देशन में सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 11 मार्च को विश्वनाथ पटेल एवं साथी, दमोह द्वारा लोकगायन एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री संजो बघेल, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

यहाँ भी होगी लोक संगीत की बौछार, लोक कलाकार देंगे गीत और नृत्य की प्रस्तुति महादेव महोत्सव के अंतर्गत बटेश्वर हिंदू मंदिर, बटेश्वर जिला-मुरैना में 8 मार्च को शिवम यादव एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन, नवीन सिंह श्याम एवं साथी, भोपाल द्वारा सती लीला नाट्य एवं सुश्री कीर्ति दुबे एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। देवतालाब स्टेडियम, मंदिर के पास, मऊगंज में 8 मार्च को सुश्री मान्या पाण्डेय एवं साथी, सीधी द्वारा लोकगायन, सुश्री मोनिका बोहरे एवं साथी, भोपाल द्वारा शिव केन्द्रित समूह नृत्य एवं मुकुल सोनी एवं साथी, रीवा द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। जुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्ना में 8 मार्च सुश्री गायित्री द्विवेदी एवं साथी द्वारा लोकगायन, विष्णु चरण मिस्त्री एवं साथी द्वारा सती लीला नाट्य एवं मनीष अग्रवाल एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी ।

संस्कृति विभाग ने कहा है कि सभी स्थानों पर कार्यक्रम सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क होगा।

Related Post