Latest News

कुकडेश्वर रामपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही बाछड़ा डेरो से अवैध हाथ भट्टी की 400 ली. कच्ची शराब सहित भारी मात्रा में लहान जप्त

देशराज सहगल March 1, 2024, 8:03 am Technology

कुकड़ेश्वर। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में एवम् थाना प्रभारी रामपुरा विपिन मशीह की टीम के साथ संयुक्त दबिश की कार्यवाही कर कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम कड़ी आंतरी में गांव के पास स्थित बछड़ा समुदाय के डेरे और आसपास के खेतों में दबिश देकर अलग-अलग कुल पांच प्रकरणों में करीबन 400 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब एवं अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद की गई जप्त शराब की कीमत करीबन ₹100000 है इसके साथ ही संयुक्त पुलिस टीम की दबिश में अलग अलग प्रकरणों में बरामद शराब के बनाने के सभी स्रोत को पुलिस द्वारा जप्त कर अलग-अलग पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

बछड़ा समुदाय के डरों में अवैध कच्ची शराब बनाने के कारखाने को संबंध में लगातार कुकड़ेश्वर पुलिस को जानकारी मिल रही थी इसी तारतम्य में कुकडेश्वर पुलिस थाना के थाना प्रभारी जयदीप राठौर द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर अवैध कच्ची शराब की धर पकड़ हेतु दबिश कार्रवाई की गई ,इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा बाछड़ा समुदाय के डेरे के पास स्थित खेतों में जमीन के अंदर गाड़ कर के रखी हुई बियर की भारी मात्रा एवं खेतों के अंदर छुपाई हुई अवैध कच्ची शराब एवम् बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब को बनाने में उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण ड्रम एवं केनो में जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई में देसी कच्ची हाथ मिट्टी की शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाला करीबन 20000 लीटर महुआ लहन नष्ट किया गया है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर जयदीप राठौर थाना प्रभारी रामपुरा विपिन मसीह एवं दोनों थानों के संयुक्त asi सोनी दिलीप कुमार ,asi तेर सिंह अलावे, asi प्रभु दयाल डामोर, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज टांक एवं थाना कुकड़ेश्वर एवं थाना रामपुर के अधिकारियों/ कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही

Related Post