Latest News

भारतीय सेना में जावेद अंसारी ने अफसर व 14 अन्य कैडेट ने अग्निवीर के रूप में करियर की शुरुआत करी।

Neemuch headlines February 29, 2024, 4:18 pm Technology

नीमच । 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एन सी सी, नीमच के छात्र सैनिकों ने वर्ष 2023-24 में भारतीय सेना की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया व उस्तादों की सिखलाई और खुद की मेहनत से सफलता हासिल कर राष्ट्रीय कैडेट कोर के उद्देश्य को पुरा किया। "1988 में राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य निर्धारित हुआ था तथा यह समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देश की वर्तमान सामाजिक- आर्थिक परिदृश्य में भी अपेक्षित आवश्यकता को पूरा कर रहा है। एन सी सी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पूल बनाना है, जो राष्ट्र की सेवा करेंगें चाहे वे किसी भी कैरियर का चयन करें। कहने की जरूरत नहीं कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा भारतीयों को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।"

कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान ने बताया की "राष्ट्रीय कैडेट कोर सेना व समाज में एक मजबूत नीव तैयार करने का कार्य कर रहा हैं हमारे लिए यह हर्ष का विषय हैं कि हमारी कम्पनी ने इस वर्ष सेना में एक अफसर और 14 अग्निवीर दिए और अन्य कैडेट्स में भी बेहतरीन व्यक्तित्व का निर्माण हुआ है वे भी अन्य कई क्षेत्रों में इस युनिट का नाम रौशन करेंगे" कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान, ए एन ओ, जे सी ओ, पी आई स्टॉफ और सिविल स्टॉफ ने सभी चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं दी और उज्वल भविष्य की कामना की। चयनित कैडेट शासकीय पी जी कॉलेज, नीमच लेफ्टिनेंट जावेद अंसारी ( कमीशंड अफसर भारतीय सेना) अग्निवीर में चयनित कैडेट शासकीय पी जी कॉलेज, नीमच बंटी गोगलिया प्रदुमन लवकुश अंकित दायमा मनोहर दास शासकीय एम जी कॉलेज, जावद, विकास अहीर योगेश शासकीय आर वी कॉलेज, मनासा, रवि गरासिया ईश्वर विपिन राहुल खिंची एकलव्य प्रेरणा कॉलेज, सुवासरा गोविंद कुमार महावीर सिंह शासकीय विद्यायल, कायमपुर जितेंद्र ।

Related Post