Latest News

इंदौर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Neemuch headlines February 22, 2024, 6:39 pm Technology

इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं पुलिस को बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है, पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस भंवरकुआं ने कुल 10 बाइक जब्त की है। जब्त किए गए वाहनों की कीमत 18 लख रुपए बताई जा रही है पकड़े गए आरोपियों की जानकारी देते हुए एसीपी एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि घटना में तीन आरोपियों के शामिल होने की बात फिलहाल सामने आई है जिसमें दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और एक अन्य आरोपी फरार है।

क्या है पूरा मामला:-

बता दें कि डेढ़ लाख रुपए की कीमत की बुलेट को महज 15 हजार रुपए में बेचने वाले दो आरोपियों को भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते हुए इलाके के एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि भंवरकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोककर गाड़ी के कागजात मांगे तो नही दिखा पाया और संदेह होने पर उसको थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज खोला की आरोपी प्रभु के पास जो मोटरसाइकिल है वह भंवरकुआं इलाके से चोरी की हुई है आरोपी प्रभु को लेकर यह भी जानकारी धुर्वे ने दी कि 24 वर्षीय प्रभु निवासी विदासर जिला चूरू राजस्थान का है और हाल मुकाम आरजे कैफे के पास सर्वानंद नगर भोलाराम उस्ताद मार्ग इंदौर में रह रहा है।

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी भंवरकुआं सहित आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करता था और चोरी की मोटरसाइकिल अपने साथी कपिल सोनी जिसकी उम्र 20 साल निवासी ग्राम हरगांव थाना खातेगांव जिला देवास को बेच दिया करता था आरोपी कपिल ऑनलाइन रुपए देता था पकड़े गए बदमाश द्वारा अपने अन्य एक साथी पवन के साथ वाहन चोरी की घटना भंवरकुआं सहित शहर में अन्य थानों में भी करना कबूल की है। बदमाश पवन अपने साथ दो बुलेट लेकर फरार हो गया है जिसकी तलाश सर गर्मी से की जा रही है बदमाशों द्वारा शहर से चोरी किए गए वाहनों को वनावर क्षेत्र में बेचना बताया गया है पकड़े गए बदमाशों ने दो मोटरसाइकिल सहित थाना परदेशीपुरा टोक गंज थाना एमआईजी और थाना हीरानगर के साथ विजयनगर क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया गया है पकड़े गए आरोपियों से कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिसमें 6 बुलेट 3 पल्सर और एक एक्टिवा जब्त की है जिसकी कुल कीमत 18 लाख रुपए है।

आरोपियों को लेकर एक और खुलासा करते हुए एसीपी ने बताया प्रभु से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि गाड़ियां चुराने से पहले आरोपी कपिल प्रभु को यह बताता था कि कौन सी गाड़ी की डिलीवरी की जानी है और फिर कपिल के बताए द्वारा गाड़ी को आरोपी चुराया करते थे। महंगी गाड़ियों को इसलिए चुराते थे कि इनकी बाजार में मांग ज्यादा है और चुराने के पीछे मकसद रईसों की तरह जीवन गुजारना बताया गया।

Related Post