अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भालू की मौत, जाँच में जुटा वन विभाग

Neemuch headlines February 15, 2024, 7:24 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ धापेवाड़ा वन क्षेत्र में सुबह एक तेज रफ़्तार वाहन ने सड़क क्रॉस कर रहे भालू को टक्कर मार दी है, घटनास्थल पर ही भालू की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला बता दें कि 15 फरवरी की सुबह समनापुर रोड पर तेज गति से भाग रहे डंपर वाहन की टक्कर से सड़क पार कर कर रहे लगभग दो से तीन वर्षीय भालू की मौत हो गई। घटना लामता प्रोजेक्ट अंतर्गत धापेवाड़ा बीट की बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद लामता प्रोजेक्ट की टीम ने वन्यप्राणी भालू के शव को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना से वन्यप्राणी की मौत हो गई है। भालू के चेहरे पर गंभीर टक्कर के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल वन्यप्राणी भालू के शव को बरामद कर उसके शव परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार की कार्रवाई विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में की जाएगी।

Related Post