मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड मिला स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई।

Neemuch headlines February 12, 2024, 3:30 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को नई दिल्ली में आयोजित 96वीं स्कॉच समिट में ग्रामीण पर्यटन परियोजना के लिए टूरिज्म श्रेणी में सिल्वर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इस सम्मान के लिए सीएम मोहन यादव ने पर्यटन विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।

उन्होने कहा कि ‘यह सम्मान पूरे विभाग के समर्पण का प्रतिफल है। यह पुरस्कार न सिर्फ मध्यप्रदेश के ग्रामीण पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देगा, बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।’ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की बड़ी उपलब्धि एक बार फिर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को ग्रामीण पर्यटन के लिए सराहा गया है। पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से रूबरू कराने और सामुदायिक सहभागिता से स्वरोजगार के विभिन्न अवसर उत्पन्न करने वाली ग्रामीण पर्यटन को स्कॉच संस्था ने सिल्वर अवार्ड प्रदान किया है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को नई दिल्ली में 96th स्कॉच समिट में ग्रामीण पर्यटन परियोजना के लिए टूरिज्म श्रेणी में अवार्ड प्रदान किया गया। कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया न्यू दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पर्यटन बोर्ड की ओर से संचालक मनोज सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटव विभाग को बधाई दी है। वहीं शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड ने भी उपलब्धि के लिए पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों के साथ ग्रामीण पर्यटन परियोजना में सहयोगी संस्थाओं को बधाई दी हैं। बढ़ रही है विदेशी पर्यटकों की संख्या बता दें कि मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने ग्रामीण पर्यटन परियोजना अंतर्गत मध्य प्रदेश के छह संस्कृति क्षेत्र में सौ गांवों का चयन किया हैं। इसमें लगभग 30 गांवों में परियोजना का कार्य प्रारंभ हो गया है। इन गांवों में अतिथि आने लगे हैं और इसमें विदेशी अतिथियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ये परियोजना मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा साल 2019 में प्रारंभ की गई थी। परियोजना स्थानीय समुदाय के द्वारा संचालित की जा रही है इसमें स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोज़गार के अवसर भी मिल रहे हैं। ग्रामीण पर्यटन परियोजना अंतर्गत ज़मीनी स्तर पर एनजीओ संस्था पार्टनर है जिसके द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना में विभिन्न शासकीय विभागों का भी समन्वय है।

Related Post