मनासा टी आई शिवकुमार यादव और उनकी टीम ने 12 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिग बालिका को किया सुरक्षित बरामद

राकेश गुर्जर February 3, 2024, 9:14 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा एस.के.यादव व टीम द्वारा 12 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिक बालिका को तत्काल कार्यवाही कर सुरक्षित बरामद किया है।

जानकारी अनुसार दिनांक 20.01.2024 को ग्राम मालखेडा से नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध कं 25/2024 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दोराने विवेचना तत्काल कार्यवाही करते हुए तथा व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) जो कि अपने भुआ के घर तलजेडा थाना मण्डपीया जिला चित्तोडगढ राजस्थान चली गयी थी।

जिसे परिजनो के समक्ष बरामद किया गया तथा नाबालिग बालिका के माननीय न्यायालय के समक्ष कथन करवाकर काउसंलिग हैतु बाल कल्याण समिती के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम मआर प्रिया पाटीदार, मआर पुजा शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post