Latest News

प्रदेश के आठ जिलों में छाएगा कोहरा, पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया, देखें IMD का पूर्वानुमान।

Neemuch headlines February 1, 2024, 4:41 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है, अधिकांश जिलों में धूप खिली हुई है और तेज ठण्ड से राहत मिलती दिखाई दे रही है, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के 8 जिलों में मध्यम कोहरा छा सकता है जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क ही रहने वाला है मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने मप्र के मौसम की दैनिक रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान भिंड , मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर,दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हलके से मध्यम कोहरा छाया रहेगा जबकि प्रदेश के शेष सभी जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा मौसम विभाग ने बताया कि पिचेल 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान खरगौन में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गे अवहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापपुरम ) में दर्ज किया गया, शेष जिलों में तापमान में कोई बहुत ज्यादा परिवर्तन दिखाई नहीं दिया , अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य ही रहे

Related Post