Latest News

प्रदेश के 12 जिलों में कोल्ड डे, शीतलहर और कोहरे का येलो अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान।

Neemuch headlines January 25, 2024, 5:56 pm Technology

भोपाल । मध्य प्रदेश के मौसम में अभी ठंडक बरक़रार है, आईएमडी ने कहा कि अभी सर्दी कम होने के असार नहीं है, आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के दो जिलों में कोल्ड डे , दो जिलों में शीतलहर और 8 जिलों में कोहरा छाया रहेगा, मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसा रहा पिछले 24 घंटों का मौसम का हाल मप्र मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल से जारी रिपोर्ट में जो अपडेट दिया गया है उसके मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सिवनी और छतरपुर के खजुराहो में शीतलहर का प्रभाव रहा, जबकि खंडवा और खरगौन में कोल्ड डे रहा, मुरैना , भिंड, ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, श्योपुर, शिवपुरी छतरपुर, टीकमगढ़, और मऊगंज में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा, आज सुबह ग्वालियर एयरपोर्ट पर द्रश्यता 50 मीटर, दतिया में 200 मीटर और खजुराहो हवाई अड्डे पर 600 मीटर दर्ज की गई।

इन जिलों के लिए कोल्ड डे, शीतलहर और कोहरे का येलो अलर्ट आईएमडी ने अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान जारी करते हुए खंडवा और खरगौन जिलों में कहीं कहीं कोल्ड डे , सिवनी और छतरपुर जिलों में कहीं कहीं शीतलहर और भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, निवाड़ी, छतरपुर और दतिया जिलों में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा, मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है ।

Related Post