Latest News

मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, एक होंगे स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग, कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकरी

Neemuch headlines January 23, 2024, 8:27 pm Technology

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। इसकी समाप्ति के साथ ही अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। बैठक संपन्न होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बैठक की ब्रीफिंग की गई। और बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी गई। इन फैसलों पर लगी मुहर 1. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग का विलय हुआ। 2. नई शिक्षा नीति के आधार पर प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जायेंगे। 3. आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में अब नर्सिंग और पैरामेडिकल सिलेबस में शामिल किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों विभागों के विलय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस विलय के साथ विभागों के कार्य करने की क्षमता भी बढ़ेगी। इसमें मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के बीच अब तक जो समन्वय की स्थिति नहीं रहती थी, अब वह हो सकेगी। जिससे निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलेगा। अब प्रदेश के लोगों को इन दो विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

Related Post