Latest News

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मालामाल हुआ इंदौर, 1800 से ज्यादा वाहनों की हुई बिक्री।

Neemuch headlines January 23, 2024, 1:28 pm Technology

इंदौर। 22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर इंदौर ने भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऐतिहासिक बिक्री का मुकाम पाया है। जानकारी के मुताबिक इंदौर में इस दौरान, 1800 से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है। जानकारी के अनुसार इस दौरान खरीदी करने वाले ग्राहकों ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुहूर्त के अनुसार डिलीवरी का समय दोपहर 12 बजे बाद रखा।

इससे यह साबित होता है कि लोगों ने वाहनों की खरीददारी को महत्वपूर्ण और शुभ समय में किया। इस बड़ी बिक्री के मौके पर व्यापारियों ने कहा है कि दिवाली, दशहरा, नवरात्रि और पुष्य नक्षत्र के अलावा ऐसा मौका पहले कभी नहीं आया है, जब इस सेक्टर में इतनी बड़ी बिक्री हुई है। इंदौर मप्र में वाहन रजिस्ट्रेशन के मामले में नंबर 1 बन चुका है, जिसमें इंदौर में 30 लाख से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड हो गए हैं। यहां 30 लाख वाहनों में 11 करोड़ की रॉल्स रॉयस से लेकर 50 लाख रुपए की गोल्डविंग सुपर बाइक तक शामिल हैं। रामलला के मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के इस शानदार मौके पर, इंदौर में व्यापारियों ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक बिक्री की है।

Related Post