Latest News

पिपलियामण्डी पुलिस ने 02 स्थायी वारंटीयो को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines January 20, 2024, 7:42 am Technology

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिला स्तर पर स्थायी वारंटीयो की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिनके निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर गौतम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामण्डी निरी. नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता। जानकारी अनुसार थाना पिपलियामंडी के स्थायी वारंटी रामनारायण पिता किशनलाल पाटीदार उम्र 60 साल नि. पिपलियापंथ थाना पिपलियामंडी माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय मंदसौर के प्रकरण क्रमाक SCNIA/1062/2019 धारा 138 NI ACT के प्रकरण में व वारन्टी प्रेमचन्द्र पिता कंवरलाल माली उम्र 37 साल नि. अमरपुरा थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर का माननीय जेएमएफसी न्यायालय नारायणगढ के प्रकरण क्रमाक 742/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट व थाना पिपलियामंडी के अप.क्र. 265/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट से फरार चल रहे थे जो थाना पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा वारन्टी यो कि तलाश एवं गिरफ्तारी करने हेतु मुखबीर तंत्र तैयार कर वारन्टी की काफी समय से तलाश की जा रही थी। वारंटीयो की प्रभावी तलाश एवं मुखबीर तंत्र से दो स्थायी वारंटीयो 01. रामनारायण पिता किशनलाल पाटीदार उम्र 60 साल नि.पिपलियापंथ थाना पिपलियामंडी 02. प्रेमचन्द्र पिता कंवरलाल माली उम्र 37 साल नि. अमरपुरा थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर को मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज सारवान, प्रआर रामनारायण नागदा, प्रआर सुनिल टेलर ,प्रआर हरदेश वर्मा, प्रआर राजवीरसिंह यादव, आर. गजेन्द्र सेन, आर. लोकेन्द्रसिंह, आर, पवन पाटीदार, मआर. सपना जाट, मआर दुर्गा कुंवर, का अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा। सराहनीय योगदान रहा, जिनको की पुलिस

Related Post