नयागॉव। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, जावद निलेश्वरी डाबर एवं थाना प्रभारी जावद इन्चार्ज असलम पठान के कुशल नेतृत्व में सउनि रामपालसिंह राठौर प्रभारी नयागाॅव एवं नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.01.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक महेन्द्रा कंपनी की काले रंग की थार जीप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 44 सीबी 0800 है जिसे एक जोधपुर का व्यक्ति चला रहा है जिसके पास एक पिस्टल है जो नीमच क्षेत्र मे कोई भी घटना घटित कर सकता है। बाद उक्त मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल जावद चैराहा नयागाॅव पर बेरीकेट लगााकर नाकाबंदी करते तभी कुछ समय पश्चात नीमच तरफ से एक काले रंग की महेन्द्रा कंपनी की थार जीप आई जिसका मुखबिर बताये अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 44 सीबी 0800 होना पाया गया जिसे हमराह फोर्स की मदद से उक्त महेन्द्रा कंपनी की थार जीप को रोका गया थार जीप चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम नरेश पिता खेमराज प्रजापत उम्र 32 साल निवासी मन्ना की बाबडी, सूरज बेरा, थाना सुर सागर जिला जोधपुर राजस्थान का होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर आरोपी नरेश प्रजापत की जामा तलाशी लेते जेकेट की बांये जेब के अंदर एक एनड्राॅइड मोबाईल मिला बाद संदेही के पजामे की तलाशी लेते पजामे मे आगे बांये तरफ पेट के नीचे एक देशी पिस्टल मिली व जिसकी मैग्जीन को बाहर निकालकर देखते मेग्जीन के अंदर जिंदा 04 कारतूस भरे मिले आरोपी नरेश प्रजापत के कब्जे से एक देशी पिस्टल स्टील नुमा बाॅडी मय 04 जिंदा राउण्ड, एन्ड्राॅइड मोबाईल व महेन्द्रा कंपनी की थार जीप जिसका रजिस्ट्रेश नंबर एमपी 44 सीबी 0800 को जप्ती पंचनामा बनाकर जप्त की गई बाद आरोपी नरेश प्रजापत का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय होने से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और पिस्टल व राउण्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बाद उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नयागाॅव सउनि रामपालसिंह राठौर, प्र.आर. प्रशान्त जयन्त, प्रआर चालक सुरेन्द्रसिंह, प्रआर महेश तोेमर, आर. मुकेश प्रजापत, आर. छतरसिंह जाट, आर. चेतनसिंह तोमर, सैनिक मनोहरसिंह का सराहनीय योगदान रहा।