Latest News

इंदौर बिजली कंपनी की अपील, बिजली लाइनों से दूर उड़ाए पतंग

Neemuch headlines January 13, 2024, 7:42 pm Technology

इंदौर। मध्य प्रदेश पश्चिमी विद्युत क्षेत्र वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों से एक अपील की है। बता दें पतंगबाजी के दौरान बिजली के तारों में धागे और पतंग उलझने से हादसे की संभावना बढ़ जाती है। जिसकी लेकर कंपनी ने अपील की है कि लोग पतंगबाजी बिजली लाइनों से दूर करें। कंपनी ने पोल में फंसे हुए पतंगो और डोर को न निकालने की भी अपील की बिजली वितरण कंपनी ने मकर संक्रांति पर पतंगें बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मरों, पोल से दूर उड़ाने की अपील की है। इससे लाइनों एवं आमजन को नुकसान हो सकता है।

वहीं कंपनी प्रबंधन ने बताया कि लाइनों पर पतंगें एवं धागों के कारण फाल्ट होने से न केवल विद्युत प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है, बल्कि हादसा होने का भी अंदेशा होता है। धागे एवं पतंगों में प्रयोग होने वाली बांस की कीमची दोनों ही वस्तुएं लाइनों के लिए खतरा होती है। इसलिए पतंगबाजी लाइनों, पोल, ट्रांसफार्मर से दूर की जाए। जिसके खुशी के त्योहार को उमंग के साथ मनाया जा सके। कंपनी ने बिजली के पोल या तारों में उलझी पतंग या डोर को नहीं निकालने की भी अपील की है। बिजली कंपनी ने इसी तरह गिल्ली डंडे का खेल भी लाइनों, डीपी से दूर खेलने का अनुरोध किया है।

Related Post