Latest News

लाड़ली बहनों के खाते में CM मोहन यादव ने ट्रांसफर की 8 वीं किश्त, कांग्रेस पर कसा तंज

Neemuch headlines January 10, 2024, 4:00 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने आज प्रदेश की 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देते हुए उनके खातों खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफ किया।

इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को पेंशन व आर्थिक सहायता के लिए 341 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की 8वीं किश्त ट्रांसफर किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हम लाडली बहना के पैसे देते है तो उनके पेट में दर्द क्यों होता है। कांग्रेस कहती है हम पैसा नहीं देंगे। आज पैसे ट्रांसफर हो गए तो अब कह रहे हैं अगले महीने नहीं देंगे। आज सबके चेहरे पर खुशी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकर संक्राति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत त्यौहारों का देश है, किसी भी देश में देश को माता नहीं कहा जाता है, लेकिन भारत देश को हम भारत माता कहते है।

माता कहने से हमारा भाव जागता है, भारत में सीताराम राधाकृष्ण कहते है। मात्र शक्ति हमारे यह सबसे पहले है, किसी भी देश में ऐसा नहीं है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार का गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी कह चुके हैं कि काश हमारे पास भी नरेंद्र मोदी जैसा नेता होता।

Related Post