ग्वालियर। के जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक स्मैक तस्कर को 8 साल सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया है, ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2019 में स्मैक बेचते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया था इसके पास 200 ग्राम स्मैक मिली थी ज्सिकी कीमत 20 लाख रुपये थी। 1 मई 2019 को पुलिस ने 20 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा था शासकीय अधिवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 1 मई 2019 को रजिस्टार कार्यालय के पास से शिवम मिश्रा नामक युवक को पकड़ा था, आरोपी ग्राहकों का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस में चालान पेश किया जहाँ आज फिर सुनवाई हुई, जिला न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता ने बहस के दौरान तस्कर के कृत्य को समाज विरोधी बताया जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी तस्कर शिवम् मिश्रा को 8 साल सश्रम कारावास की सजा और 5 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित कर जेल भेज दिया।