भोपाल। मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से कई मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। बता दें कि चारों आरोपियों में 2 बिहार के रहने वाले हैं तो वहीं 2 रीवा के रहने वाले हैं। इनका यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था। फिलहाल, पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 444/23 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही कड़ाई से उनसे पूछताछ भी की जा रही है। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि इन सभी के पास अगल-अगल नामों से बैंक अकाउंट भी है। जानें पूरा मामला? मामले को लेकर समान थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 18 दिसंबर को फरियादी शनि कुमार यादव ने शिकायत दर्ज करवाई थी जो कि शनि मोबाइल के नाम से दुकान चलाता है। जब 16 दिसंबर को दो लोग पैसा ट्रांसफर करवाने आए और उससे 55 हजार कैश की मांग की। साथ ही फोन पे पर पैसा डालने की बात कही। जिसके बाद शनि ने उन्हें कैश दिए, जिसके बदले उन लोगों ने QR Code स्कैन कर केवल 40 हजार ट्रांसफर किए और मौका देखकर वहां से फरार हो गए।