नीमच । पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.11.2023 को आरोपी नाहर खां पिता अजीज खां पठान उम्र 50 साल निवासी अम्बावली के कब्जे वाले टाटा ट्रक आर.जे. 24/ जी.ए. 2240 से 60 कटटो में भरा कुल 12 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23.11.2023 को उनि / जयदिप राठौर थाना नीमच सिटी ने मुखबीर की सूचना मिली की आरोपी नाहर खा आलु के कटटों के निचे डोडाचुरा के कटटे छिपाकर राजस्थान तरफ तस्करी कर ले जा रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक द्वारा मय पुलिस टीम के जेतपुरा फंटा मनासा रोड बालाजी मंदिर के पारा नाकाबंदी के दौरान टाटा ट्रक आरजे 24/जी. ए. 2240 आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका एवं वाहन चालक का नाम पता पुछते चालक ने अपना नाम नाहर खां पिता अजीज खां पठान उम्र 50 साल निवासी ग्राग अम्बावली जिला- प्रतापगढ का रहने वाला बताया जिसके कब्जे वाले ट्रक आर. जे 24/जीए 2240 की तलाशी लेते आरोपी द्वारा ट्रक में उपर 108 कटटे आलु के रख रखे थे जिनको हटाकर देखने पर निचे 60 काले रंग के प्लास्टिक के कटटे मिले जिनको चेक करते सभी 60 कटटी में भरा कुल 12 क्विंटल डोडाचूरा होना पाया गया। प्रकरण ग में आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, आलु के कटटे एवं वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा थाना नीमच सिटी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी नाहर खां उक्त डोडाचुरा कहां से लाया एवं किसे देने जा रहा था इसके संबंध में आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ कि जावेगी। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका उनि जयदिप राठौर एवं उनकी टीम की सराहनीय भुमिका रही।