चित्तौड़गढ़ । डीएसटी व राशमी थाना पुलिस ने राशमी थानांतर्गत रविवार रात अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 68 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित दो अल्टो कारों को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दो हजार रुपयों की एवज में डोडाचूरा से भरी कार की एक अन्य कार से एस्कॉर्ट कर रहा था. पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों व पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली, कि राशमी थानांतर्गत देवीपुरा गांव से जाने वाली एक अल्टो कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है व एक अन्य अल्टो कार एस्कॉर्ट कर रही है। जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थानाधिकारी राशमी प्रेम सिंह को तत्काल अवगत करवाया । थानाधिकारी जाप्ते सहित देवीपुरा गांव के पास पहुंचे तो सूचना के मुताबिक गांव की तरफ से आती हुई दो अल्टो कार दिखाई दी । पुलिस टीम को अपनी तरफ आते हुए देखकर आगे की कार से एक तथा पीछे की कार से दो व्यक्तियों ने कार से उतर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आगे कार के चालक रूद निवासी गोपाल लाल पुत्र भैरुलाल माली को तत्परता से पकड़ लिया, किंतु पीछे की कार वाले दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गये जिनको ढूंढने के लिए पुलिस टीम ने काफी प्रयास किया, किंतु रात का समय होने के कारण दोनों भागने में सफल रहे पुलिस पूछताछ में चालक गोपाल लाल ने बताया कि भागने वाले व्यक्ति देवीपुरा निवासी किशन मास्टर पुत्र नारायण लाल अहीर व सुरेश पुत्र नाथु अहीर थे तथा पीछे की अल्टो कार में अफीम डोडा चूरा का परिवहन कर रहे थे।
गोपाल लाल ने बताया कि वह किशन मास्टर के कहने पर दो हजार रुपयों के एवज में एस्कॉर्ट कर रहा था पुलिस ने नियमानुसार दोनों गाड़ियों की तलाशी तो पीछे की गाड़ी में 4 कट्टों में भरा हुआ 68 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व दोनों कारों को जब्त कर एस्कॉर्ट करने वाले चालक गोपाल लाल को गिरफ्तार कर लिया तथा भागने वाले दोनों व्यक्तियों को नामजद कर लिया | उक्त कार्यवाही में जिला विशेष टीम के हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजदीप सिंह, दुर्गाराम व दिनेश का विशेष योगदान रहा पुलिस थाना राशमी पर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्यवाही करने वाली टीम डीएसटी - प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल चंद्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजर्दीप सिंह, अजय, दुर्गाराम व दिनेश। पुलिस थाना राशमी - प्रेम सिंह उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भैरू लाल, कांस्टेबल प्रितम, रामकिशन, मनोज व चालक कांस्टेबल दीपक