भीलवाड़ा । हनुमान नगर थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक करोड रुपए मूल्य की 110 ग्राम स्मैक बरामद की है । आगार्मी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों और वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजी गई है। इनपुट सूचना के आधार पर हनुमान नगर थाना पुलिस को सूचित किया इस पर थाना पुलिस की टीम ने रविवार को नेशनल हाईवे 12 पर हनुमान नगर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान जयपुर निवासी महिला तस्कर सरोज कंवर पत्नी रविंद्र सिंह 57 को हिरासत में लिया ।
महिला के पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत एक करोड़ रुपये बताई गई । प्रारंभिक पूछताछ में महिला नै अकलेरा से स्मैक लेकर जयपुर निवासी मनोज शर्मा व सीमा शर्मा के लिए लाना बताया है। तस्करों ने नशे के कारोबार के लिए अधेड़ उम्र महिला को भेजा जिससे पुलिस को शक ना हो । पुलिस ने स्मैक जप्त कर महिला तस्कर सरोज को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया ।
पुलिस महिला से तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियाँ जुटाने में लगी है ।