चित्तौड़गढ़ । जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से सिमेन्ट की आड़ में परिवहन किया जा रहा 07 क्विटंल 75 किलो 400 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर बाड़मेर के दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जब्त डोडाचूरा की कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये है. पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह पु. नि के निर्देश पर शनिवार को दोपहर के समय भगवत सिंह उप निरीक्षक ईन्चार्ज थाना सदर निम्बाहेड़ा मय जाप्ता द्वारा थाना ईलाका में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को टीला खेडा गांव की तरफ से एक ट्रक आता हुआ नजर आया। उक्त ट्रक मे एक चालक व खलासी साईड में एक व्यक्ति बैठे हुये नजर आये। पुलिस वाहन को देखकर ट्रक के चालक ने एकदम ट्रक रोक दिया व फाटके खोलकर भागने की कोशिश करने लगा, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा।
ट्रक संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया तो ट्रक के अन्दर जे. के सीमेन्ट के कटटे भरे हुये मिले। सिमेन्ट परिवहन का मार्ग नहीं होने से व वाहन चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति की हरकतें संदीग्ध होने पर ट्रक में भरे उपर के कुछ कट्टो को हटा कर देखा तो सीमेन्ट के कटटो के साथ प्लास्टिक के काले कट्टे पड़े हुये नजर आये जिसको चेक किया तो 43 कट्टो में 07 क्विटंल 75 किलो 400 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व ट्रक को जप्त कर अवैध अफिम डोडाचुरा का परिवहन करने वाले वाहन चालक बाड़मेर के चौहटन थाना सियागपुरा निवासी जस्साराम पुत्र गंगाराम जाट व उसके साथी बाड़मेर के चौहटन थाना हरदानपुरा निवासी अन्नाराम पुत्र जेठाराम जाट को मौके डोडा चुरा परिवहन करने के आरोप गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा आरोपीयों से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है जप्तशुदा डोडा चुरा की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रूपये आंकी जा रही है।
कार्यवाही करने वाली टीम उप निरीक्षक भगवत सिंह, कानि दिनेश कुड़ी, जीवन लाल, सुर्यभान सिंह, घनश्याम, दयाराम व कानि महावीर सिंह । अगली खबर अपराधों की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान सम्मान माननीय मुख्यमंत्री