निम्बाहेड़ा। की कच्ची बस्ती में रविवार रात को घर के सामने खड़ा ट्रक चोरी हो गया। एक दिन काफी तलाश के करने के बाद पीड़ित सोमवार रात को चोरी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित इकबाल ने बताया कि रविवार शाम को रोजाना की तरह ही घर के सामने ट्रक को लाकर खड़ा किया था। देर करीब 2 बजे उठा तो ट्रक घर के बाहर ही खड़ा था। सुबह 6 बजे उठने पर देखा तो ट्रक मौके से गायब था। घटना के बाद ट्रक को आसपास काफी तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला। इस पर निम्बाहेड़ा थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित कि ट्रक रोजी-रोटी का साधन था। करीब एक साल पहले दो लाख रुपए एडवांस देकर गोपाल रावत से ट्रक खरीदा था। 26,000 की 13 किस्त मेरे द्वारा जमा कराने के बाद 31 किस्त बाकी थी। ट्रक को कृषि मंडी में लगा रखा था। जहां से मूंगफली सप्लाई करने का काम करता था। एसआई सूरज कुमार ने बताया कि पीड़ित इकबाल की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास पूछताछ और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने दो लोगों पर चोरी का शक जताया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।