Latest News

चल्दू चेकपोस्ट चैकिंग कंटेनर से 29 लाख रूपयें अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, तीन राज्यों से फरार आरोपी गिरफ्तार

Neemuch headlines November 6, 2023, 8:25 pm Technology

नीमच। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने से जिलें में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विधानसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये चेकपोस्टों पर सघन एवं निरंतर चैकिंग कर अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की धरपकड़ के निर्देष दिये गये हैं। अधीक्षक तोलानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन दर्शन तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की धर पकड के लिये सघन एवं लगातार चैकिंग के दौरान 26. नवंबर को कंटेनर क्रमांक आरजे 18 जीए 3292 को एफएसटी टीम एवं पुलिस टीम द्वारा पूछताछ एवं चैकिंग के दौरान द्वारा कंटेनर को चेक करते कंटेनर में अंदर अंग्रेजी मेकडॉवल कंपनी की शराब 241 पेटी बोतल एवं क्वाटर के परिवहन के लायसेंस एवं परमीट के संबंध में चालक एवं सहचालक से पूछताछ करते लायसेंस एवं परमीट नही होना बताया तथा उक्त शराब हरियाणा से गुजरात ले जाने संबंधी जानकारी दिये जाने पर प्रकरण में पुलिस थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 340/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर दो आरोपियों विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 41 साल निवासी कुराट्वेचा थाना बागोडा जिला जालोर राजस्थान एवं कवरा राम पिता हरभज विश्नोई उम्र 25 साल निवासी भुनिया थाना दनाऊ जिला बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था।

उक्त प्रकरण में 29 लाख 04 हजार रुपये की 241 पेटी मेकडॉवल कंपनी की अंग्रेजी शराब जप्त की गई। थी। प्रकरण में विवेचना के दौरान उक्त शराब तस्करी प्रकरण के आरोपी विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 41 साल निवासी कुराट्वेचा थाना बागोडा जिला जालोर राजस्थान के विरूद्ध अलग अलग राज्यों में 10 अपराध एवं आरोपी कवरा राम पिता हरभज विश्नोई उम्र 25 साल निवासी भुनिया थाना दनाऊ जिला बाडमेर राजस्थान विरूद्ध अलग अलग राज्यों में 4 अपराध पंजीबद्ध होकर शराब तस्करी शराब माफिया दिनेश पिता खियाराम विश्नोई निवासी नेडीनाडी थाना धोरीमन्ना बाडमेर राज के लिये करने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण में दिनेश पिता खियाराम विश्नोई निवासी नेडीनाडी थाना धोरीमन्ना बाडमेर राज को आरोपी बनाया गया है। शराब माफिया दिनेश पिता खियाराम विश्नोई नि. नेडीनाडी था. धोरीमन्ना बाडमेर राजस्थान तीन राज्यों से फरार आरोपी है।

Related Post