Latest News

रामपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुये अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,

Neemuch headlines October 30, 2023, 5:00 pm Technology

रामपुरा। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना रामपुरा एवं सायबर सेल की विशेष पुलिस टीम द्वारा थाना रामपुरा क्षेत्रान्तर्गत अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

हुए घटना विवरण दिनांक 18.10.2023 को सूचनाकता रऊफ पिता ईमाम बक्श नियारगर उम्र 52 साल निवासी मुल्तानी मोहल्ला रामपुरा रिपोर्ट किया कि मेरा लड़का समीर नियारगर जिसकी उम्र 26 साल है जो कल दिनांक 17.10.2023 को शाम करीब 07:30 बजे घर से होण्डा शाईन मोटर सायकल सिल्वर कलर की जिसका नंबर एमपी 44 एमएच 1721 है को लेकर बिना बताये कही चला गया उक्त रिपोर्ट पर से थाना रामपुरा पर गुम इंसान प्रकरण क्रमांक 37 / 2023 कामय कर विवेचना में लिया गया था। दौराने विवेचना दिनांक 20 10 2023 को ग्राम जन्नीद में मनासा रामपुरा रोड पर तीलसाई नदी की पुल के नीचे छोटी पुलिया के पास पानी में जन्नाद की तरफ किनारे पर एक सफेद दाढ़ के बोरे में अज्ञात व्यक्ति की लाश बंधी हुई मिली भी जिस पर से पुलिस थाना रामपुरा पर मर्ग क्रमांक 28/29 धारा 174 जाफी का कायम कर विवेचना में लिया गया है। मर्ग विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक की पहचान समीर निधारगर पिता रऊफ नियारगर निवासी मुल्तानी मोहल्ला रामपुरा के रूप मे होने से अज्ञात आरोपियों को विरुद्ध अपराध क्रमांक 220 / 23 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष पुलिस टीम का गठन घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री विमलेश उईके के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक मनोजसिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना रामपुरा एवं सायबर सेल की विशेष पुलिस टीम गठन किया गया। घटना का खुलासा :- पुलिस थाना रामपुरा एवं सायबर सेल की विशेष पुलिस टीम द्वारा घटना के आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य तकनीकी संसाधनों एवं आसूचना तंत्र से प्राप्त इनपुट का सुक्ष्म विश्लेषण उपरांत घटना के आरोपियों की पहचान रामपुरा निवासी अरबाज एवं अनस के रूप में हुई। दिनांक 29.10.2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर घटना में संल्पित दोनो आरोपियों जरबाज एवं अनिस को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान मृतक समीर नियारगर के साथ आपसी मतभेद को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों द्वारा समीर नियारगर की हत्या कर लाश को बोरे में बांध कर ग्राम जन्नौद में मनासा रामपुरा रोड पर तीलसाई नदी की पुल के नीचे फेंकना स्वीकार किया गया। मृतक समीर एवं आरोपी अरबाज दोनों आपस में पारिवारिक सदस्य होकर आपस में भाई है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण 1 अरबाज पिता अब्दुल अजीज उम्र 21 साल निवासी मुल्तानी मोहल्ला रामपुरा 2 मोहम्मद अनीस पिता मोहम्मद बशीर उम्र 24 साल निवासी बादीपुरा रामपुरा सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मनोजसिंह जादौन, उप निरीक्षक विपीन मसीह, प्रधान आरक्षक मनोजसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल) आरक्षक लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), आरक्षक पंकज पाटीदार आरक्षक विजय गुर्जर, सउनि चेनराम हाहा, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड (सायबर सेल), आरक्षक कुलदीप सिंह (सायबर सेल). आर. कारूलाल गायरी (सायबर सेल) प्रआर रूपेन्द्र सिंह भदौरिया आर. घनश्याम माली, आर अनिल भगौरा और प्रहलाद गुर्जर, आर अमित शक्तावत, आर रघुवीर सिंह, आर दिनेश पवार, आर अर्जन डामोर, म.आर. ममता परमार, आर. देवेन्द्र सिंह (थाना मनासा), आर. नरेन्द्र जोशी (डीएसबी) की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post