Latest News

मनासा पुलिस ने बलवा कर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले 30 हजार रूपये के वांछित 6 ईनामी आरोपीयो को किया गिरफ्तार

अजीमुल्ला खान October 27, 2023, 8:57 am Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया व एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा एकजुट घर में घुसकर तोडफोड कर बलवा करने व आत्महत्या के लिये प्रताडित करने की घटना में फरार 5-5 हजार रूपये के 6 ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी अनुसार दिनांक 12.03.23 को रणजीत पिता हरलाल बंजारा अपने पडोसी जनताबाई पति स्व. हरलाल की लडकी सोना को भगाकर ले गया उसी बात को लेकर लडकी के रिश्तेदारो के द्वारा लडके पक्ष से 09 लाख 70 हजार रुपये दण्ड स्वरुप रुपये की मांग की व रुपये नही देने पर प्रताडित कर श्यामलाल, सद्दाराम, हरलाल पिता मांगीलाल तीनो के घरो मे दिनांक 13.03.23 को घर के अंदर ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर घरेलु सामान, कुलर, पंखा, पलंग पेटी, बर्तन को पत्थर व डंडो से तोडकर नुकसान किया। जिसकी खबर लगने पर रणजीत के पिता हरलाल पिता मांगीलाल एव साबुबाई पति हरलाल बंजारा ने सभी के द्वारा प्रताडित करने के कारण दिनांक 23.03.23 की रात्री मे लडके के पिता हरलाल पिता मांगीलाल व उसकी पत्नी साबुबाई पति हरलाल उम्र 43 साल ने कीटनाशक ईल्ली मारने की दवाई पीकर आत्म हत्या करने की कोशिश की। जो उपचार के दौरान साबुबाई पति हरालाल बंजारा उम्र 43 साल नि. नया मालाहैडा की मृत्यु हो गयी। मामले में मर्ग जॉच पर से अपराध धारा 306, 452, 427, 147 भादवि का 19 आरोपीयो के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द किया गया था। प्रकरण में पुर्व में आरोपी बादर पिता रोडीलाल बंजारा उम्र 33 साल नि. नया मालाहैडा व जनताबाई पति स्व. हरलाल बंजारा उम्र 45 साल नि. नया मालाहैडा, नैना पिता रतनलाल बंजारा उम्र 35 साल निवासी नया मालाहेडा, प्रहलाद पिता गोरीलाल बंजारा उम्र 32 साल निवासी जमालपुरा माताजी को गिरफ्तार किया गया था तथा फरार आरोपीयों की गिर हैतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक आरोपी कुल 17 पर 5-5 हजार रूपये की ईनामी उदघोषणा भी की गयी थी आज दिनांक 26.10.2023 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण घासीराम उर्फ घासी पिता रोडीलाल, बापुलाल पिता धन्ना, प्रहलाद पिता सुरजमल, गुडडा पिता शौला, इन्दसिंह पिता शौला व बिदन पिता शौला को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी 01 घासीराम उर्फ घासी पिता रोडीलाल कछावा बंजारा उम्र 35 साल नि. नयामालाहैडा, 02 बाबुलाल पिता धन्ना दायमा बंजारा उम्र 48 साल नि. माताजी की खेडी जमालपुरा, 03 प्रहलाद पिता सुरजमल बंजारा उम्र 32 साल नि. जमालपुरा, 04 गुडडा पिता शौला कछावा बंजारा उम्र 42 साल नि. जुना मालाहैडा, 05 इन्दरसिंह पिता शौला कछावा बंजारा उम्र 50 साल नि. जुना मालाहैडा, 06 बिदन पिता शौला कछावा बंजारा उम्र 60 साल नि. जुना मालाहैडा इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. निलेश सोलंकी, सउनि. रमेश मोरी, प्रआर विजय गुनेरा, आर तेजसिंह, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर निपुण शुक्ला, आर अनिल धाकड, आर दिपक सेन, आर विनोद भाटी, आर विवेक, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।

Related Post