Latest News

20 किलो हैरोईन के मामले में करीब 5 माह से था फरार, 20 हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

neemuch headlines October 14, 2023, 2:48 pm Technology

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के द्वारा वर्तमान में जारी विधानसभा चुनाव 2023 की आचार सहिता की कडाई से पालन एवम् इनामी फरार आरोपीयों की पकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर गौतम सोलंकी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ सुश्री निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ निरीक्षक एन. एस. मरावी एवम् उनकी टीम लगातार फरार आरोपीयों की धडपकड की जा रही है।

इसी दौरान दिनांक 11.10.2023 को चुनावी निगरानी में वाहन चैकिंग के दौरान महू नीमच हाईवे रोड 10 नम्बर नाके पर एक सफेद क्रेटी कार से थाना शामगढ के अपराध क्रमांक 177/2023 धारा 8/21,25,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी रफ्तार उर्फ बदरू उर्फ पीरमोहम्मद पिता अहमद पटेल निवासी ग्राम बागलिया थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी पिछले 05 माह से फरारी काट रहा था जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम के द्वारा 20000 रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी गिरफ्तारशुदा आरोपी 1. रफ्तार उर्फ बदरू उर्फ पीरमोहम्मद पिता अहमद पटेल निवासी ग्राम बलिया थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान)

Related Post