Latest News

आचार संहिता के बाद नीमच आबकारी विभाग की ताबडतोड कार्यवाही, भारी मात्रा में कच्ची शराब लहान बरामद 7 आरोपी गिरफ्तार

neemuch headlines October 13, 2023, 8:47 am Technology

नीमच । मध्यप्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन वर्ष 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आर. एन. व्यास के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन, परिवहन एवं विकय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

विभाग द्वारा ग्राम नेवड जालीनेर, सरवानिया, रामपुरा, गुर्जरखेडी सांखला, सेमलीचन्द्रावत, सुवाखेडा, लसूडीया, बरखेडाहाडा, डोरई में 22 अवैध मदिरा के आपराधिक प्रकरण कायम किये जाकर 82 लीटर हाथ भटटी शराब एवं 4520 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया जाकर 07 आरोपी गिरफ्तार किये गये है। जप्त की गई सामग्री का कुल मूल्य रूपये 4,72,500/- है । इस संयुक्त छापेमार कार्यवाही में कमलेश सौलंकी आबकारी उप निरीक्षक एवं आर. एस. गरवाल, आबकारी उप निरीक्षक तथा आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा, विष्णुसिंह यादव, महेश गेहलोद, बलवंत, दीपक पाटीदार, दिलीप गुर्जर, सुश्री निशा कुंवर, सुश्री सरिता सोनगरा का योगदान रहा।

Related Post