Latest News

01 किलो 200 ग्राम गांजा सहित दो आरोपी रमेश और पंकज आये पुलिस की गिरफ्त में

neemuch headlines October 12, 2023, 10:31 am Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरी. भुवानसिह गौरे चोकी प्रभारी शिवराजसिंह खिची के नेतृत्व में चोकी डिकेन पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया जाकर दो तस्कर को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 10.10.23 को रात्रि 22.00 बजे करीब सउनि अर्पिता बोहरा द्वारा मय फोर्स के चौकी डीकेन के सामने अवैध मादक पदार्थ एवं अवेध शराब की धरपकड हेतु नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी कस्बा डिकेन की तरफ से आ रही बजाज मोटर सायकल क्रमांक एमपी 14 सी 1020 को रोका मोटर सायकल चालक से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम रमेश उर्फ राजेश पिता रतनदास बेरागी उम्र 38 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 नई आबादी रूघनाथपुरा रतनगढ़ का रहने वाला बताया तथा पीछे बेठे व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम पंकज पिता जगदीश तिवारी उम्र 53 साल निवासी डिकेन का रहने वाला बताया दोनो के संयुक्त कब्जे वाले लालरंग के थेले को चेक करते 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया जाने से जप्त कर आरोपीगणो के विरूदध थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 198 / 23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध कर विवेचना मे लिया गया है प्रकरण मे जप्तशुदा गांजा के संबंध मे आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है व आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा।

उक्त कार्यवाही मे पुलिस चोकी डिकेन थाना रतनगढ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post