चित्तौड़गढ़ । कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार एक राइफल व मैग्जीन सहित तीन जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त महिन्द्रा जीप थार को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध हथियारों की धरपकड़ के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. द्वारा एएसआई सूरज कुमार व जाप्ता कानि. रामचन्द्र, सुभाष व शंकरलाल द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक महिन्द्रा जीप थार को संदिग्ध होने पर चैक करने हेतु नाकाबन्दी बेरियर जीप थार के आगे लगाकर रोका । थार जीप व उसमे बैठे तीन व्यक्तियों के नाम पते पूछकर नियमानुसार तलाशी ली गई तो मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर पुलिस थाना राणापुर निवासी 30 वर्षीय निकुल प्रसाद नायक पुत्र रमेशचन्द नायक द्वारा पहनी गई पेन्ट की दाहिनी जेब के अन्दर एक जिन्दा कारतुस मिला, खडू बड़ी पुलिस थाना झाबूआ निवासी 27 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र शकरसिंह टांक राजपूत के दांए हाथ में एक बन्दूक मय मैग्जीन जो 315 बोर राईफल की तरह दिखने वाली मिली एंव उसकी पेन्ट की दाहिनी जेब के अन्दर एक जिन्दा कारतूस मिला तथा खडू बड़ी पुलिस थाना झाबूआ निवासी 23 वर्षीय हेमेन्द्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह टोक राजपूत की पेन्ट की दाहिनी जेब के अन्दर एक जिन्दा कारतूस मिला। तीनो आरोपियों के कब्जे में मिले उक्त अवैध हथियार एक बन्दूक ( राईफल ), मैग्जीन तीन जिन्दा कारतुस व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा जीप थार को फर्द जप्त कर तीनों आरोपियों निकुल प्रसाद नायक, विक्रम सिंह राजपूत व हेमेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है।