पिपलियामंडी । पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्य राजस्थान से प्राप्त स्थाई वारंटियों की सूची अनुसार सभी थानों को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर चलाये गये अंतर्राज्यीय स्थाई वारंटियो की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलियामण्डी निरीक्षक नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में उनि अभिषेक बौरासी चौकी प्रभारी पिपलियामंडी व उनि सतेन्द्र सेनी व पुलिस टीम को मिली सफलता दिनांक 07.10.2023 को टीमों को गठित कर राजस्थान के स्थाई वारंटियो मे थाना गढी जिला बाँसवाडा के स्थाई वारंटी नारू पिता मोहम्मद हुसैन निवासी बोतलगंज, थाना चित्तौडगढ राजस्थान के स्थाई वारंटी मुख्तियार पिता नवीन नूर नि. बोतलगंज, थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान के स्थाई वारंटी रहीम पिता शब्बीर डंडु नि. बोतलगंज, थाना बिछीवाडा के स्थाई वारंटी मंजुर पिता शकुर नियारगर, थाना भिण्डर के स्थाई वारंटी जाफर पिता मुंशी डंडु नि. बोतलगंज थाना शंभुपुरा जिला चित्तौडगढ के स्थाई वारंटी अन्नु उर्फ अनवर पिता रसीद तुरकिया, थाना हिन्डोली जिला बुंदी के स्थाई वारंटी बबलु पिता रमेशचन्द्र भाटी जाति बावरी नि. बोतलगंज, थाना गंगापुर जिला भीलवाडा के स्थाई वारंटी रज्जाक पिता अजीज न्यारगर पीपी नि. बोतलगंज को अभिरक्षा मे लिया गया तथा संबंधित राजस्थान राज्य के थानो को सूचना दी गई ।
नाम स्थाई वारंटी - 1. नारू पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 44 साल निवासी बोतलगंज,
2. मुख्तियार पिता नवीन नूर न्यारा उम्र 45 साल निवासी बोतलगंज,
3. रहीम पिता शब्बीर डंडु उम्र 40 साल निवासी बोतलगंज,
4. मंजुर पिता शकुर न्यारगर उम्र 32 साल निवासी बोतलगंज,
5. जाफर पिता मुंशी डंडु उम्र 25 साल निवासी बोतलगंज,
6 अन्नू उर्फ अनवर पिता रसीद तुरकिया उम्र 27 साल निवासी बोतलगंज,
7. बबलु पिता रमेशचन्द्र भाटी जाति बावरी निवासी बोतलगंज,
8. रज्जाक पिता अजीज न्यारगर पीपी उम्र 44 साल निवासी बोतलगंज सराहनिय कार्य उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीरज - सारवान थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि अभिषेक बौरासी, उनि सतेन्द्र सैनी, उनि बापुंसिह बामनिया, उनि उमा दोहरे का प्र. आर 347 रामनारायण नागदा, का प्र. आर 594 राजवीर यादव, प्रआर. 115 जितेन्द्र त्रिवेदी, आर 327 मनीष साँवलिया, आर. 59 बंटीदास बैरागी, आर चालक 752 सुंदर सिंह का सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।