महिलाओं को नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण, मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

neemuch headlines October 5, 2023, 9:03 am Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश शिवराज सरकार ने महिलाओं को नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में महिलाओं को आरक्षण | शिवराज सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन। सरकार जो भी सीधी भर्ती करेगी उनमें 35 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। सरकार ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह शिवराज सरकार का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। राज्य में फिलहाल महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था।

पुलिस भर्ती में 30 फीसदी और शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। वन विभाग को छोड़कर महिलाओं को भर्ती में 35% आरक्षण प्रदान किया गया है। उल्लेनीय है कि प्रदेश में शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए लाड़ली बहन योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रखी है। बुधवार को ही सीएम ने 1.31 करोड़ बहनों के खाते में 1597 करोड़ रुपए डाले। इस योजना के तहत सरकार हर माह महिलाओं को 1250 रुपए देती है।

Related Post