पांच अक्तूबर को शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे CM शिवराज, DM ने लिया तैयारियों का जायजा।

neemuch headlines October 3, 2023, 8:03 pm Technology

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच अक्तूबर को शहडोल जिले में आ रहे हैं। इसकी तैयारी जिला प्रशासन स्तर से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री चौहान मुख्य रूप से शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तीन अक्तूबर को शहडोल आने वाले थे। लेकिन यह संभावित दौरा पांच अक्तूबर को हो गया है, जिसकी तैयारियां प्रशासन कर रहा है।

उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर मंगलवार शाम कलेक्टर वंदना वैद्य अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचीं, यहां उन्होंने सभा स्थल के साथ-साथ प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दीं। बता दें कि शहडोलवासियों को नागपुर के लिए ट्रेन की सौगात अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर पांच अक्तूबर को देंगे।

सीएम शिवराज मुख्य रूप से शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं। शहडोल से नागपुर ट्रेन चलाने की मांग एक लंबे अरसे से की जा रही है। पूर्व में इस ट्रेन को साप्ताहिक चलाने की घोषणा की गई थी। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने इसके संचालन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दिया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने यह बात सरकार तक पहुंचाई, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की मांग पर इसके फेरे बढ़ाने की मांग की थी। बताया जा रहा है, रेल मंत्रालय द्वारा सीएम की इस मांग कर सहमति प्रदान की गई है। उसके बाद शिवराज सिंह चौहान खुद शहडोल आकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मिनट-टू-मिनट प्रस्तावित कार्यक्रम सुबह 10 बजे जमुई हेलीपैड पर आगमन, फिर यहां से शहडोल रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान शहडोल रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:10 बजे आगमन सुबह 10:15 बजे प्लेटफार्म नंबर दो से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे 10:20 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर मंच पर आगमन 10:20 बजे दीप प्रज्वलन, कन्या पूजन, डीआरएम बिलासपुर मंडल द्वारा स्वागत उद्बोधन फिर मुख्यमंत्री का उद्बोधन 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज का जमुई हेलीपैड पर प्रस्थान कर शहडोल से रवाना होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच अक्तूबर को एक घंटे शहडोल के दौरे पर रहेंगे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Related Post