Latest News

16 वर्षो से गौवंश क्रूरता अधिनियम के आरोपी स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने मे वायडी. नगर पुलिस को मिली

neemuch headlines October 2, 2023, 2:34 pm Technology

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के इनामी फरारी एवं स्थाई वारण्टीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस गौतम सोलंकी, एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे तथा उनि धर्मेश यादव थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे वर्ष 2007 से फरार चल रहे थाना वायडी नगर के स्थाई वारण्टी की गिरफ्तारी की समीक्षा करते पाया कि आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ टिंगु पिता मुबारिक शाह मुसलमान उम्र 50 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर को पिछले कुछ वर्षो से थाना वायड़ी नगर पुलिस तलाश कर रही थी ।

आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु उनि धर्मेश यादव थाना इंचार्ज थाना वायडी नगर एवं चौकी प्रभारी उनि विनय बुंदेला की टिम को विश्वसनिय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारण्ट मोहम्मद हुसेन विगत कई वर्षों से फरार होकर देवास में फरारी काट रहा है जो अभी मुल्तानपुरा मे घुम रहा है तत्काल पुलिस टीम भेजी जावे तो फरार आरोपी मोहम्मद हुसैन पकडा जा सकता है नही तो वह पुनः फरार हो जायेगा। सूचना विश्वसनिय होने से तत्काल चौकी मुल्तानपुरा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया एवं टीम द्वारा दबीश देकर स्थाई वारण्टी को मुल्तानपुरा से गिरफ्तार किया किया। गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ टिंगु पिता मुबारिक शाह मुसलमान उम्र 50 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर (म.प्र.)

Related Post