Latest News

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान आज भादवामाता लोक का भूमिपूजन करेंगे।

neemuch headlines September 29, 2023, 7:28 pm Technology

नीमच । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान आज 30 सितम्‍बर को नीमच जिले के प्रमुख धार्मिक आस्‍था के केंद्र भादवामाता में 10 करोड रूपये की लागत के भादवामाता लोक के तहत विभिन्‍न कार्यो का भूमिपूजन करेंगे तथा यहां लगभग 100 करोड के विभिन्‍न विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्‍यमंत्री चौहान शनिवार को ही जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज में 50 करोड की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहले बायोटेक्‍नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखेंगे और 53.37 करोड के विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। मुख्‍यमंत्री चौहान 8 करोड की लागत से नवनिर्मित शासकीय पॉलीटेक्‍नीक महाविद्यालय जावद के भवन का लोकार्पण भी करेंगे। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्‍टर दिनेश जैन, एसपी अमित कुमार तोलानीने अधिकारियों के साथ सरवानिया महाराज में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के 30 सितम्‍बर को प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं, प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर एवं एसपी ने हेलीपेड स्‍थल पर पर्याप्‍त बेरिकैटिंग्‍स करवाने, पार्किंग की व्‍यवस्‍था करवानेके निर्देश दिए। कलेक्‍टर एवं एसपी ने सम्‍पूर्ण रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया तथा सभा स्‍थल पर मंच व्‍यवस्‍था, प्रदर्शनी स्‍टाल व्‍यवस्‍था आदि का जायजा लिया। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान सरवानिया महाराज में 50 करोड की लागत से बनने वाले बायोटेक्‍नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 1.47 करोड के शासकीय कन्‍या उ.मा.वि.रतनगढ, 1.47 करोड के शा.हाई स्‍कूल सरोदाएवं 83 लाख लागत के उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन गरवाडाका भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्‍यमंत्री जी यहां 8 करोड लागत से निर्मित शा.पॉलिटेक्‍नीक जावद के भवनों का लोकार्पण भी करेंगे।

मुख्‍यमंत्री चौहान व्‍दारा भादवामाता में 10 करोड लागत के भादवामाता लोक के कार्यो का भूमिपूजन करने के साथ ही यहां लगभग 100 करोड 83 लाख के विभिन्‍न 15 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। मुख्‍यमंत्री चौहान भादवामाता में 33.06 करोड की नीमच छोटी सादडी मार्ग पर बनने वाली नीमच रेल्‍वे ओवर ब्रिज, 26.64 करोड की नीमच चीताखेडा मार्ग पर बनने वाली रेल्‍वे ओवर ब्रिज, 7.43 करोड की नीमच पालसोडा, झारडामार्ग पर वृहद पुल निर्माण, 3.7 करोड की चेनपुरा खदान से घसुण्‍डी बामनी सडक, 2.95 करोड के सावन में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन एवं आवास गृह निर्माण कार्य, 2 करोड की राबडिया से ग्‍वाल देविया सडक, 8.97 करोड से बामनिया से पिपलिया व्‍यास सडक, 1.40 करोड की कराडिया महाराज से आम्‍बा माता सडक, 1.25 करोड की खेताखेडा चारण से पिपलिया नाथावतसडक, 1.36 करोड की झालरी से भादवा सडक, 1.23 करोड की चीताखेडा से नायनखेडी सडक, 78 लाख की रा‍बडिया से राजस्‍थान सीमा तक सडक, 59 लाख की हर्कियाखाल से कोटडी ईस्‍तमुरार तक की सडकनिर्माण कार्य एवं 3 लाख लागत से बनने वाले भादमामाता में सत्‍संग भवन का भूमि‍पूजन कर, शिलान्‍यास करेंगे।

मुख्‍यमंत्री चौहान भादवामाता में 6.40 करोड की लागत से नवनिर्मित नीमच में संयुक्‍त तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

Related Post