नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में थाना नीमच केंट की टीम को 22 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
जानकारी अनुसार दिनांक 26/09/2023 को सउनि लक्ष्मण सिंह राठौर को मुखबिर सुचना मिली की एक हरदीप कुमार नाम का व्यक्ति जिसने धारियो वाली सफेद शर्ट व जिन्स की पेंट पहने है तथा जिसने अपने दोनो हाथो में काले रंग के दो बैग पकडे रखे है जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा है जो जावद फंटे पर खड़ा है। जो राजस्थान हरियाणा तरफ जाने वाली बस में बैठकर किसी तस्कर को देने जाने वाला है यदि तुरत कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है अन्यथा उक्त व्यक्ति राजस्थान हरियाणा तरफ जाने वाली किसी भी बस मे बैठकर फरार हो जावेगा जिस पर से एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक नियमो का पालन करते हुए आरोपी हरदीप कुमार के कब्जे वाले दो बेगो से 22 किलो अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपी हरदीप कुमार पिता बलविंदर कुमार जाति पंडत उम्र 39 साल निवासी खाजाखेडा जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सौरभ शर्मा तथा उनकी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।