Latest News

लक्जरी कार में कर रहा था अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी आरोपी के कब्जे से 101 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा किया जप्त

Neemuch headlines September 25, 2023, 8:00 pm Technology

मंदसौर। अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में अंर्तराज्जीय नाके पर अवेध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहें चेकिंग अभियान मे गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर तथा राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भानपुरा कमलेश प्रजापति के द्वारा राजस्थान सीमा से लगे चेकिंग पाईटो पर लगातार चेकिंग की जा रही है जिसके फलस्वरुप चैकींग के दौरान उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को सफलता मिली है। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24-09-2023 को चौकी प्रभारी भैसौदामण्डी उनि कपिल सौराष्ट्रीय टीम के साथ 8 लाईन के पास राजस्थान बार्डर पर चैकींग लगाकर वाहन चैकींग कर रहे थे।

उसी दौरान एक लग्जरी कार होण्डा सी. आर. वी. आई चैकींग टीम नें कार को रोकने का प्रयास किया लेकीन कार चालक ने चेकींग तोडकर अपनी गाडी को भगा ले गया जिसका पिछा पुलिस टीम नें किया तथा कार की घेराबंदी की कार चालक द्वारा लग्जरी कार होण्डा सी.आर.वी. में पिछे की सीट फोल्ड करके अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के पांच कट्टे भर रखे थे जो पंजाब ले जा रहा था मौके पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी इछाराम पिता प्रीतमराम जाति बाजीगर पंजाबी हिंदू उम्र 36 वर्ष निवासी पटियाला गेट नाभा थाना कोतवाली नाभा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर आरोपी की लग्जरी कार से डोडाचुरा के पांच कट्टे जप्त किये गये।

आरोपी से उक्त डोडाचुरा के स्त्रोत के बारे में पुछताछ करते आरोपी ने उक्त डोडाचुरा बलराम पाटीदार नि. चिपलाना थाना अफजलपुर से लेना बताया जो प्रकरण में बलराम पाटीदार को भी आरोपी बनाया गया दोनों आरोपीयों के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अप.क्र.383/2023 TRT-8/15,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्द किया गया।

गिरफतार आरोपी इछाराम पिता प्रीतमराम जाति - बाजीगर पंजाबी हिंदू उम्र 36 वर्ष निवासी पटियाला गेट नाभा थाना कोतवाली नाभा जिला पटियाला पंजाब फरार आरोपी बलराम पाटीदार नि. चिपलाना थाना- अफजलपुर जिला - मन्दसौर (म.प्र.) जप्त मश्रुका -

(01)-101 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती- 2,00,000 /रु.

(02)-लग्जरी होण्डा सी.आर.वी. कार क्रमांक DL4CNC0887 किमती 5,00,000 रु.।

पुलिस टीम:-

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी उनि बलवीरसिंह यादव, सउनि ओंकारसिंह ठाकुर, आर. 316 परीमलसिंह गुर्जर, आर. 130 प्रहलाद गरासिया, आर.727 जीवन जयपाल, आर. 744 तुलसीराम साल्वी, आर. 128 वकील दायमा, आर. 297 धनराज गुर्जर का योगदान रहा है ।

Related Post